HomeBreaking News24 घंटे के भीतर माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर 7...

24 घंटे के भीतर माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर 7 मामले दर्ज

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 24 घंटे के भीतर सा7 प्रकरण दर्ज करते हुए सातों मामले में एजेंटों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा निवेशकों के द्वारा पैसा इन्वेस्ट किया गया, जिसमें फ्लोरा मैक्स कंपनी के द्वारा निवेशकों के रकम निवेशित कराया गया था। माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा रकम दिया गया था। पीड़ित व्यक्तियों को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट के द्वारा निवेशकों को परेशान किया जा रहा था। जिनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए विधिवत कार्यवाही की गई। जिसमें माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट द्वारा निवेशकों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे थे जिस पर विभिन्न थाना/चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है उन्हें नई अभिरक्षा में भेजा गया है। विगत 24 घंटे के अंदर थाना एवं चौकी में निवेशकों द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट द्वारा निवेशकों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे हैं और उन्हें अभद्र गाली गलौज भी कर रहे हैं, जिस पर कोरबा पुलिस के द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। कोरबा पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर थाना करतला के दो मामले, थाना पाली, थाना उरगा, थाना कटघोरा, चौकी राजगामार में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में भेजा गया है।

Must Read