छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी थाना चौकियों पर अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने टीम गठित कर कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया और सुतर्रा रोड़ पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध नशे के कारोबार करने वालों पर छापामार कार्यवाही की।
कटघोरा पुलिस ने कसनिया में दो स्थानों पर कार्यवाही करते हुए राजबाई पति बिहारी यादव उम्र 50 वर्ष निवासी साल्हेपारा कसनिया तथा लक्ष्मीबाई पति विनोद यादव उम्र 50 वर्ष निवासी साल्हेपारा कसनिया के साथ ही सुतर्रा रोड पर शम्भू पिता श्यामलाल यादव निवासी उम्र 35 वर्ष निवासी सुतर्रा रोड के कार्यवाही करते हुए कटघोरा पुलिस ने 3 अलग अलग स्थानों में कार्यवाही करते हुए कुल 47 लीटर अवैध कच्ची हुआ शराब को जप्त किया साथ ही 3 आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के की धारा 34(1)क, 34 ( 2 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।