HomeBreaking Newsजिले में मनरेगा से बनाये जा रहे हैं 16757 सोख्ता पिट ग्रे...

जिले में मनरेगा से बनाये जा रहे हैं 16757 सोख्ता पिट ग्रे वाटर मैनेजमेंट एवं जल संवर्धन के लिए विशेष प्रयास

छत्तीसगढ़/कोरबा :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के अभिसरण से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गंदे पानी के प्रबंधन एवं जल संवर्धन के लिए 16757 सोख्ता पिट (गड्ढे) बनाये जा रहे हैं।

श्रीमती रानू साहू कलेक्टर कोरबा के द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देशन में श्री नूतन कुमार, सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्रामों में सोख्ता पिट निर्माण की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। श्री कुमार ने सभी जनपद पंचायतों में त्वरित गति से सोखता गड्ढे निर्माण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा जहां ग्रामीणों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं गांवों में परिसम्पत्ति निर्माण तथा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन जैसी दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। गांवों में लोगों की सुविधा के लिए हैण्डपम्प लगाये गये हैं, इनका पानी खुले में या फिर नाली के सहारे बर्बाद होता है। नालियों से गंदा पानी सड़क पर फैलता है, जिससे गंदगी होती है, और गंदगी से कई बीमारियां पनपती है। पानी के महत्व को समझते हुए सभी गांवों में हैडपम्प, जल स्त्रोतों के समीप व्यर्थ में बहने वाले जल को संग्रहीत करके भूजल स्तर बढाने के लिए सोख्ता पिट बनाये जा रहे हैं। ग्रामों में ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, मंदिर, मुक्तिधाम, स्कूल, सार्वजनिक नल, सामुदायिक हेण्डपम्प, ट्यूबबेल, सार्वजनिक कुंआ आदि स्थानों पर सोख्ता पिट बनाये जा रहे हैं।
एक सोख्ता पिट निर्माण के लिए महात्मा गांधी नरेगा से 1762/- रूपये मजदूरी और 4638/- रूपये सामाग्री तथा स्वच्छ भारत मिशन से 2100/- रूपये सामाग्री हेतु निर्धारित किया गया है। इस तरह दोनों योजनाओं के तालमेल से 8500/- रूपये की लागत से सोख्ता पिट बनाये जा रहा है। जनपद पंचायत कोरबा में 2960, करतला 2723, कटघोरा 2136, पाली 4193 एवं जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में 4745 स्वीकृत है। जिले में कुल 16757 सोख्ता पिट बनाये जा रहे हैं, जिसमें से 9000 से ज्यादा सोख्ता पिट पूर्णता पर हैं।

Must Read