HomeBreaking Newsसेवा पखवाड़ा में परिवहन विभाग की पहल, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर कोरबा...

सेवा पखवाड़ा में परिवहन विभाग की पहल, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर कोरबा जिला परिवहन विभाग का साफ–सफाई अभियान

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत कोरबा जिला परिवहन विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्यालय और परिसर में विशेष साफ–सफाई अभियान चलाया गया।

- Advertisement -

जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे से विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर कार्यालय कंपस व दफ्तरों में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विभाग पूरी सक्रियता से इस सेवा पखवाड़ा में भाग ले रहा है।     

इससे पहले विभाग द्वारा रक्तदान शिविर और नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया था, जिसमें विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की थी।     

अभियान के अगले चरण में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिए पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को आगे बढ़ाया जाएगा।     

Must Read