HomeBreaking Newsआज हड़ताल के दूसरे दिन स्थिति लगभग सामान्य रही

आज हड़ताल के दूसरे दिन स्थिति लगभग सामान्य रही

छत्तीसगढ़/बिलासपुर :- आज हड़ताल के दूसरे दिन स्थिति लगभग सामान्य रही है । आज उपस्थिति कल से बढ़कर लगभग 83 प्रतिशत पर पहुँची । कम्पनी की 18 ओपनकास्ट में से 15 खदानें सामान्य रूप से काम कर रही थी वहीं 3 खदानों में आंशिक असर रहा । 46 भूमिगत खदानों में 34 या तो पूर्णतः कार्य कर रही थीं या आंशिक असर था । 12 भूमिगत खदानों में असर देखा गया ।
आज उत्पादन सामान्य रहा । पहली पाली/जनरल पाली में यह 2 लाख के पार पहुँच गया जो कि औसत दिनों में 1.82 लाख रहता है । क़ानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य रही ।

 

Must Read