HomeBreaking Newsथाना हरदीबाजार द्वारा चेकिंग के दौरान 86 नगर साड़ी जप्त

थाना हरदीबाजार द्वारा चेकिंग के दौरान 86 नगर साड़ी जप्त

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  पुलिस अधीक्षक कोरबा  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित दिए गए हैं जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में हरदीबाजार स्टॉफ द्वारा थाना भिलाई बाजार चौक, थाना हरदीबाजार में वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि दौरान एक गाड़ी वाहन क्रमांक सीजी-04 एमएच 1214 चालक के द्वारा भिलाई बाजार बस्ती की ओर से आ रहा था जिसे रोक कर पूछताछ किया गया, जो वाहन चालक अपने नाम सरोज गुप्ता पिता प्रभूसाय गुप्ता, उम्र 44 साल, साकिन पंप हॉउस मैगजिन भाठा, चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली का रहने वाला बताया। चेकिंग के दौरान वाहन में रखे अलग-अलग कार्टून में रखा कुल 86 नग साड़ी कीमती- 25800 रूपये को रखने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहा गया, जो मौके पर पेश नहीं किया गया। जिसे धारा सदर में जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार चेकिंग किया जा रहा है।

Must Read